Hi

ongcbnr5
ongcbnr2
D3A7964
ongcbnr1
previous arrow
next arrow
ओएनजीसी विदेश के 19 देशों में 40 तेल एवं गैस परिसंपत्तियां हैं।

ओएनजीसी विदेश एक संतुलित पोर्टफोलियो दृष्टिकोण अपनाता है और उत्‍पादक, अन्‍वेषित, अन्‍वेषण परिसंपत्तियों और पाइपलाइन परिसंपत्तियों का एक संयोजन बनाए रखता है।

स्‍वास्‍थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी ओएनजीसी विदेश नीति कथन।

ओएनजीसी विदेश अपने प्रचालन क्षेत्रों में और इसके आसपास व्‍यावसायिक स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को उच्‍चतम प्राथमिकता देता है। इसने ‘क्‍यूएचएसई एवं जोखिम प्रबंधन की समेकित नीति’ क्रियान्वित की है, जो सभी संबंधित क्षेत्रों से विस्‍तार से व्‍यवहार करता है।

ओएनजीसी विदेश एक सार्थक और स्‍थायी सामाजिक प्रभाव सृजित करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

विदेशों में प्रचालन कर रहे ओएनजीसी विदेश उन देशों के समुदायों और अर्थव्‍यवस्‍थाओं में योगदान करने की अपनी जिम्‍मेदारी समझता है, जिन देशों में यह प्रचालन करता है।

  • ‘कार्य-स्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न की रोकथाम’ विषय पर कार्यशाला 22 सितंबर 2017

    ओएनजीसी विदेश ने 19 सितंबर 2017 को दिल्‍ली में अपने कर्मचारियों के लिए ‘’कार्य-स्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न की रोकथाम’’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का आयोजन मैसर्स कॉस्‍मोपॉलिटन प्‍लस, एक सूचीबद्ध गैर सरकारी संगठन द्वारा किया गया।

ओएनजीसी की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के 30 सितंबर, 2017 को समाप्‍त वित्‍त वर्ष के वित्‍तीय परिणाम पर निदेशक मंडल की 13 नवंबर 2017 को आयोजित बैठक में विचार किया गया और मंजूरी दी गयी।

  • ओएनजीसी विदेश 19 देशों की 40 परियोजनाओं में प्रचालन कर रहा है।

    ओएनजीसी विदेश की 19 देशों, नामत: अज़रबैजान (2 परियोजना) , बांग्‍लादेश (2 परियोजना), ब्राजील (2 परियोजना), कोलंबिया (7 परियोजना), इरान (1 परियोजना), इराक (1 परियोजना), काजाकिस्‍तान (1 परियोजना), लीबिया (1 परियोजना), मोजांबिक (1 परियोजना), म्‍यांमार (6 परियोजना), नामीबिया (1 परियोजना), न्‍यूजीलैंड (1 परियोजना), रूस (3 परियोजना), दक्षिणी सुडान (2 परियोजना), सुडान (2 परियोजना), सीरिया (2 परियोजना), यूएई (1 परियोजना), वेनेजुएला (2 परियोजना), वियतनाम (2 परियोजना), की 40 तेल एवं गैस परिसंपत्तियों में हिस्‍सेदारी है।

उद्योग समाचार समूहक

हमारी दृष्टि

देश को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक विश्‍व-स्‍तरीय अन्‍वेषण और उत्‍पादन कंपनी बनना

banner_mid4
banner_mid5
banner_mid2
previous arrow
next arrow