ओएनजीसी विदेश लिमिटेड में 14 से 28 सितम्बर, 2016 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया।
इस पखवाड़े के दौरान प्रबंध निदेशक के संदेश का वैबसाइट पर प्रचार किया गया तथा विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं जैसे कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने, निबंध, नारा लेखन, प्रश्नमंच, सुलेख, श्रुतिलेख, कविता पाठ, आशुभाषण एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यालय में हिन्दी के बैनर लगाए गए। 28 सितम्बर को साँय 4.00 बजे 45 सीटर सम्मेलन कक्ष मे हिन्दी पखवाड़े का भव्य समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंध निदेशक ने सभी कार्मिकों को प्रतियोगिताओ में भाग लेने पर एवं पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी । उन्होंने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कम्पनी में लागू प्रोत्साहन योजनाओ की जानकारी हासिल करने तथा इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया । उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति के तहत कार्मिकों के संवैधानिक दायित्त्वो पर भी प्रकाश डाला।
समारोह के मंच का सफलतापूर्वक संचालन श्री अजीत कुमार देशवाल, कार्यकारी निदेशक ने किया ।